
‘ चुनाव के बाद नकवी पार्क में घूमने पर लगेगा शुल्क
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुंदर बनाया गया नकवी पार्क तैयार हो गया है । इसे चुनाव बाद आम जनता के लिए खोला जाएगा । मगर इसमें घूमने पर शुल्क लगेगा । इसके लिए चुनाव बाद टेंडर जारी होगा , जिसमें घूमने का शुल्क भी तय होगा । यह शुल्क रखरखाव के लिए होगा । स्मार्ट सिटी के तहत इस पार्क का सुंदरीकरण कराया गया है । इसमें दौड़ने के लिए अलग ट्रैक , योगा केंद्र , बच्चों के लिए झूले समेत आदि सुविधाएं दी गई हैं । अब चूंकि इन सभी संसाधनों का रखरखाव होगा । इसके लिए नगर निगम द्वारा पार्क में घूमने आने वाले लोगों से शुल्क वसूला जाएगा । नियमित आने वालों लिए पास की व्यवस्था भी की जा सकेगी । नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि शुल्क वसूलने का उद्देश्य रखरखाव के अलावा कुछ नहीं है ।