A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अरवल पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ कर भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र किये बरामद

शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण व प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अरवल पुलिस टीम ने शनिवार को थाना क्षेत्र में एक अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्रों सहित शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अबैध शस्त्रों के निर्माण व प्रयोग के साथ साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कढिलेपुरवा गांव के बाहर खेतो में बनी झोपड़ी में गांव निवासी बृजकिशोर पुत्र गौतम घेराबंदी करके दबोच लिया।पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए जिसमे (कुल 05 तमंचे, 01 बंदूक, 12 जिंदा व 01 खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण)शामिल है।तथा शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह तमंचा बनाकर उचित दामों पर आस-पास के जनपदों में बेचकर धन अर्जित कर अपना जीवन यापन करता है।गिरफ्तार शातिर आरोपी ब्रजकिशोर के खिलाफ कन्नौज जनपद के थाना ठठिया में अलग अलग आर्म्स एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के दो मुकदमे व हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र में मारपीट,हत्या,हत्या जे प्रयास,एनडीपीएस,गैंगेस्टर व आर्म्स एक्ट सहित अलग अलग सात मुकदमे दर्ज हैं।कुल मिलाकर गिरफ्तार शातिर आरोपी के खिलाफ अलग अलग 9 अभियोग दर्ज है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!