वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! टोल टैक्‍स को लेकर आई बड़ी खबर

टोल टैक्‍स को लेकर आई बड़ी खबर

नई दिल्‍ली. देश के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल देश में टोल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अभी टोल की दरों को रिवाइज नहीं किया जाएगा.मंत्रालय ने इसके लिए इलेक्‍शन कमीशन का हवाला दिया है. यानी चुनाव तक टोल की पुरानी दरें ही बनी रहेंगी.

फिलहाल में टोल की दरों को लेकर मंत्रालय, NHAI और पीआईबी कोई भी ऑफिशियल वर्जन नहीं दे रहे हैं. हालांकि, उनकी तरफ से यह कंफर्म कहा जा रहा है कि अभी टोल की दरों को रिवाइज नहीं किया जाएगा और पुरानी दरें ही लागू रहेंगी. इससे पहले खबर आ रही थी कि देश में 1 अप्रैल से कई जगह टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी. लखनऊ व आसपास तो टोल की दरों में 5 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान भी हो चुका था.

Exit mobile version