आइटीसी को लेकर एडिश्नल कमिश्नर से मिले कारोबारी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

आइटीसी को लेकर एडिश्नल कमिश्नर से मिले कारोबारी

 

सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल तालानगरी स्थित वाणिज्यकर भवन में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन डा . एसएस तिवारी से मिला । जीएसटी व इनपुट टैक्स क्रेडिट ( आइटीसी ) को लेकर को चर्चा की । तय हुआ कि जल्द ही राज्य वा सेवाकर विभाग के अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक होगी , जिसमें जीएसटी पर भ्रम व विसंगतियों को लेकर संवाद किया जाएगा । इस अवसर पर सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के चेयरमैन विवेक बगाई , महामंत्री राजेश अग्रवाल , मीडिया प्रभारी संजीव सहगल मौजूद रहे

Exit mobile version