गढ़वा माझिआंव बरडीहा में होली को लेकर सजी दुकानें
होली पर्व को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के बजारों में रंग ,अबीर ,पटाखे,तथा पिचकारी सहित अन्य प्रकार के दुकान सज गये हैं। जिसमें लोग होली पर्व को लेकर इसकी तैयारी जोरों से कर रहे हैं।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव :
होली पर्व को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के बजारों में रंग ,अबीर ,पटाखे,तथा पिचकारी सहित अन्य प्रकार के दुकान सज गये हैं। जिसमें लोग होली पर्व को लेकर इसकी तैयारी जोरों से कर रहे हैं।
इधर नगर पंचायत क्षेत्र के में रोड में इन सभी दुकानदार अपनी -अपनी दुकानों को सजाकर तैयार रखा है, तथा दूर -दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी-अपनी खरीदारी करते दिखे गए, वही इसके अलावे मिठाइयों की दुकान भी सजी हुई है, तथा किराना की दुकान पर भी ग्राहकों के भीड़ देखी जा रही है। पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष पटाके सहित अन्य सामानों की कीमत काफी बढ़ी हुई है । इस संबंध में पटाखे की दुकानदार नागेंद्र सिंह, उत्तम कुमार कमालपुरी सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस बार खरीदारी में कीमत की बढ़ोतरी हुई है, जीससे ग्राहक कम कीमत पर खरीदारी करने चाहते हैं ,जिसे दुकानदार का मजबूरी है कि वह महंगे दाम पर खरीदी किये हैं तो महंगे सामान बिकेगा ही।