बगहा में सेना के जवानों से भरी स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला
बगहा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया. सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक से उतरते ही दो पार्ट में बंट गई है. गनीमत यह रही कि ट्रेन की वो बोगियां पटरी से उतरीं, जिन पर सेना की गाड़ियां लदी थीं. जिन बोगियों में सेना के जवान बैठे थे, वो बोगियां ट्रैक पर सुरक्षित थीं.

बेतिया:- बिहार :- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
19/03/2024
बगहा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया. सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक से उतरते ही दो पार्ट में बंट गई है. गनीमत यह रही कि ट्रेन की वो बोगियां पटरी से उतरीं, जिन पर सेना की गाड़ियां लदी थीं. जिन बोगियों में सेना के जवान बैठे थे, वो बोगियां ट्रैक पर सुरक्षित थीं.
बता दें, सेना स्पेशल ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेवा के जवानों के साथ ही जिला पुलिस की टीम के साथ RPF और GRP की टीम मौके पर मौजूद है. गोरखपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप उसे समय यह हादसा हुआ जब सेना स्पेशल ट्रेन बगहा रेलवे स्टेशन के समीप से गुजर रही थी. सेना के जवानों ने सभी बोगियों को अपने सुरक्षा घेरा में ले लिया है.बताया जाता है कि 1907 बटालियन विशेष ट्रेन से राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी। ट्रेन अभी बगहा स्टेशन के पास पहुंने ही वाली थी, तभी हादसा हो गया। दो बोगी पटरी से उतर गई। घटना के बाद गोरखपुर-नरकटियागंज ट्रेक पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेना के जवानों ने पूरी तरह से सेना स्पेशल ट्रेन को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस बल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।