
अमरपाटन के रामनगर विकासखंड में छात्राओं से झाड़ू लगाए जाने का वीडियो आया सामने, विद्यालय की प्राचार्य द्वारा दबाव बनाकर स्कूली छात्राओं से लगवाई गयी झाड़ू, सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुला तो प्राचार्य ने सभी कक्षाओं की छात्राओं को अपने-अपने क्लास में झाड़ू लगाने का जिम्मा सौंप दिया, वीडिओ हो रहा सोशल मिडिया मे वायरल ।