
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 37 हजार 906 मतदाता हैं. इनमें 9 लाख 45 हजार 736 पुरुष मतदाता, 8 लाख 92 हजार 122 महिला मतदाता और 48 अन्य मतदाता हैं.
चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में 70 – राजुरा, 71 – चंद्रपुर, 72 – बल्लारपुर, 75 – वरोरा, 76 – वाणी और 80 – अरनी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 330 मतदान केंद्र, चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र में 383 मतदान केंद्र, बल्लारपुर निर्वाचन क्षेत्र में 361 मतदान केंद्र, वरोरा निर्वाचन क्षेत्र में 340 मतदान केंद्र, वाणी निर्वाचन क्षेत्र में 338 मतदान केंद्र और अरनी निर्वाचन क्षेत्र में 366 मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां पूरी मतदान सामग्री के साथ रवाना हो चुकी हैं।
टोकन सुविधा : भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए आश्रय/प्रतीक्षा कक्ष तैयार किया गया है. साथ ही टोकन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि मतदान केंद्र पर भीड़भाड़ के कारण मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो.
दिव्यांगों के लिए व्यवस्था: जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनकी मांग के अनुरूप व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक सहायक/स्वयंसेवक की नियुक्ति की गयी है.