
विधायक बिहाणी ने किया राष्ट्रीय
प्रतियोगिता का उदघाटन
श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला,)विधायक जयदीप बिहाणी ने 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्ंटग चैंपियनशिप 2024 का संगम पैलेस के सभागार में दीप प्रज्जवलन के बाद पावरलिफ्टिंग कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। श्री बिहाणी ने गंगानगर में पहली बार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाडिय़ों का स्वागत किया। श्री बिहाणी ने कहा कि आने वाले समय में इस खेल को और आगे बढ़ाने का वह प्रयास करेंगे।
समारोह में संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि पावरलिफ्टिंग में देश की सर्वश्रेष्ठ पांच टीमों में राजस्थान का नाम गिना जाता है। समारोह में आयोजन सचिव सुमित कुमार ने विधायक जयदीप बिहाणी, विशिष्ट अतिथि पावरलिफ्टिंग इंडिय़ा के महासचिव अर्जुन अवार्ड विजेता पी.जे. जोसेफ, पावरलिफ्टिंग इंडिय़ा के कोषाध्यक्ष कृष्ण साहू का मेवाड़ी पगड़ी पहना, महाराणा प्रताप का चित्र भेंट कर स्वागत किया। प्रतियागिता का आयोजन बिहाणी शिक्षा न्यास एवं पावरलिफ्टिंग इंडिय़ा फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है
उद्घाटन समारोह के पश्चात शुरू हुए पावरलिफ्टिंग के मुकाबले में 53 किलोग्राम सब जूनियर भार वर्ग में मध्य प्रदेश के हर्षित जाट ने स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के नीरज पाटिल ने रजत पदक एवं राजस्थान के हेमंत सिंह ने कांस्य पदक जीता । 59 किलोग्राम सब जूनियर पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ के धनराज ने स्वर्ण पदक, झारखंड के यश कुमार प्रजापति ने रजत पदक एवं जम्मू एंड कश्मीर के विनय शर्मा ने
कांस्य पदक जीता । 53 किलोग्राम जूनियर वर्ग में अक्षय दलवी ने स्वर्ण पदक, असम के सत्यजीत देव ने रजत पदक, केरल के मोहम्मद अजमल ने कांस्य पदक जीता । 59 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के रितिक गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता , वहीं आंध्र प्रदेश के डी मुरली कृष्ण ने रजत पदक एवं असम के परवेज मारूफ ने कांस्य पदक जीता।