A2Z सभी खबर सभी जिले कीबस्ती

पहलगाम में हुई दहशतगर्दी का जवाब दे भारत

पहलगाम हमला दुर्भाग्यपूर्ण, बदला लेने में सक्षम है भारत

Exif_JPEG_420
Exif_JPEG_420

 

बभनान, बस्ती। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाये कम है। यह बातें भाजपा नेता व व्यापारी अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल राधेश्याम कमलापुरी ने कही। वे हमले में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये कैंडल जलाकर कैंडल मार्च निकालकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त बभनान बाजार के गांधी आश्रम से विजय नगर तिराहा, सब्जी मंडी, रामलीला मैदान होते हुए महागौरी सिद्धपीठ काली मन्दिर पर शोक संवेदना व्यक्त किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बभनान प्रबल मालानी ने कहा आतंकियों ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को ऐसा घाव दिया है जिसका बदला लेना समय की मांग है। पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगें नारे के साथ व्यापारियों ने कहा मोदी जी पाकिस्तान का खात्मा करो। भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर राजेश कमलापुरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिये दुश्मन को घर में धुसकर मारे और इस कायरना हमले का बदला ले। देश आतंकियों की कायरतापूर्ण कार्यवाही से स्तब्ध है। देशवासियों में गुस्सा है और लोग आवाज में बदले की कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में छुट्टियां मनाने गये पर्यटकों पर हमला निहायत कायरतापूर्ण है, भारत इस हमले का जवाब देने में सक्षम है। इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापारी रविन्द्र कसौधन, रामकुमार अग्रहरि, सभासद स्कंद शुक्ला, मंशाराम, शंकर मोदनवाल, अनिल सोनी, पवन गुप्ता, दीपक जायसवाल, शुभम कसौधन, जेपी गुप्ता, जीतू पटवा, विवेक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!